लगना/लगाना
-----------------
(१)उम्र के हिसाब से वह कमसिन लगती है=आयुर्दृष्ट्या सा अल्पवयस्का प्रतीयते।
(२)उम्र के हिसाब से वह सही उम्र की लगती है=आयुष: अनुसारेण तस्या: आयु: वास्तविकम् प्रतीयते।
(३)उम्र के हिसाब से वह जरा अधिक लम्बी लगती है=आयुष: अपेक्षया सा किंचित् अधिका दीर्घतरा प्रतिभाति ।
(४)वह लम्बी लगती है=सा लम्बिनी प्रतीयते।
(५)वह जरा अधिक लंबी लगती है=सा किञ्चिदधिकं लम्बिनी प्रतीयते।
(६)वह लम्बी लगने के लिए हाइहील के जूते पहनती है=सा उन्नता दृश्येत तदर्थं सा उन्नते उच्चपादुके धरति।
(७)वह देखने में कैसी लगती है=सा दर्शने कथं प्रतीयते?
(८)वह देखने में चांद-सी लगती है=सा द्रष्टुं चन्द्रवत् प्रतीयते।
(९)वह देखने में गुड़िया-सी लगती है=सा द्रष्टुं पुत्तालिका इव प्रतीयते।
(१०)वह देखने में परी-सी लगती है=सा द्रष्टुं अप्सरावत् प्रतीयते।
(११)वह घबराई-सी लगती है=सा भीता इति प्रतीयते।
(१२)वह स्थान बीरान-सा लगता है=तत् स्थानं निर्जनवत् प्रतीयते।
No comments:
Post a Comment