|| *ॐ* ||
" *सुभाषितरसास्वादः* "
----------------------------------------------------------------------
" *अन्तरालापाः* " ( ३१८ )
--------------------------------------------------------------------
*श्लोक*----
" सीमन्तिनीषु का शान्ता राजा कोऽभूद्गुणोत्तमः ।
विद्वद्भिः का सदा वन्द्या अत्रैवोक्तं न बुध्यते " ।।
----------------------------------------------------------------------
*अर्थ*---
स्त्रियों में सबसे शान्त स्वभाव की कौन है ? गुणों से सर्वश्रेष्ठ राजा कौन है ? विद्वज्जन सदा किसको वन्दनीय समझते है ?
इन सब प्रश्नों के उत्तर श्लोक में ही दिये गये है । परन्तु आपके ध्यान में आयेगा क्या?
--------------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*----
प्रश्न का पहला अक्षर और आखरी का अक्षर लेके सब प्रश्नों के उत्तर तयार हो रहे है -----
१-सीमन्तिनीषु का शान्ता--- पहला अक्षर सी और आखरी अक्षर ता।
उत्तर--सीता ।
२-- राम ।
३-- विद्या ।
है न मजेदार ?
--------------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
---------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर
पुणे / नागपुर महाराष्ट्र
---------------------------------------
🐄🐆🐄🐆🐄🐆🐄🐆🐄🐆🐄
No comments:
Post a Comment