Saturday, November 13, 2021

How do the eyes see by different people? _ Sanskrit subhashitam

|| *ॐ* ||
     " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
    " *सामान्यनीति* " ( २१५ )
---------------------------------------------------------------------------------------
     *श्लोक*----
   " गावो गन्धेन पश्यन्ति , वेदैः पश्यन्ति वै द्विजाः ।
     चारैः पश्यन्ति राजानः चक्षुर्भ्याम इतरे जनाः ।। " ( पञ्चतन्त्र )
---------------------------------------------------------------------------------------
   *अर्थ*----
   गन्ध से गायों को समझता है । वेदों की साहय्यता से ब्राह्मण को और राजा को गुप्तचरों / गुप्तहेरों से दिखता है किन्तु सामान्य जनों को दोनो आंखो से ही दिखता है ।
---------------------------------------------------------------------------------------
   *गूढ़ार्थ*-----
   सुभाषितकार ने हमे गाय , ब्राह्मण और राजा तीनों का वैशिष्ट्य बताया है । गाय को सूंघने के बाद ही अच्छे बुरे की पहचान होती है , ब्राह्मण को वेदों से ही जाना जाता है या ब्राह्मण की आंखे ही वेद है । और राजा की आंखे उसके गुप्तहेर और हम सामान्य मनुष्य तो अपने दोनो आंखो से ही देखकर पहचान कराता है। 
हमारे पास असामान्यत्व नही है ।
---------------------------------------------------------------------------------------
     *卐卐ॐॐ卐卐*
------------------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र 
--------------------------------------
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

No comments:

Post a Comment