Friday, February 26, 2021

Water flowing from Lotus...? - Sanskrit subhashitam

|| *ॐ* ||
    " *सुभाषितरसास्वादः* " 
------------------------------------------------------------------------------------
    " *अर्थवैचित्र्य* " ( १२९ )
---------------------------------------------------------------------------------
   *श्लोक*----
    "  अम्बुजमम्बुनि  जातं ,  न हि  दृष्टं  जातमम्बुजादम्बु ।
      अधुना  तद्विपरीतं  चरणसरोजाद्विनिर्गता  गङ्गा " ।।
------------------------------------------------------------------------------------
*अर्थ*----
   जल  में  कमल  उगता  है , पर  कमल  से  जल  का  उद्गम ,  कभी  देखने  में  नही  आया !  किन्तु ,  अब  यह  कैसा  उलटा  हो  गया ?
---------------------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*--- 
  यह  कैसे  हो  गया  कि  -- कमल  से  जल  का  उद्गम?
  श्रीविष्णु  के  *पदकमलसे* गङ्गा  के  जैसे  ( प्रचंड )  जलौघ ,  का  उगम हुआ  यह  कितना  बडा  आश्चर्य  है  न ! !
---------------------------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
---------------------------------
डाॅ. वर्षा  प्रकाश  टोणगांवकर 
पुणे  /  महाराष्ट्र 
---------------------------------------
🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚

No comments:

Post a Comment