Friday, September 11, 2020

Godavari - Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
        " *सुभाषितरसास्वादः* "
--------------------------------------------------------------------------------
   " *समस्यापूर्ति* " (  ९९ )
------------------------------------------------------------------------------
   *श्लोक*---
    " न केनापि  श्रुतं  दृष्टं  वारिणा  वारि  शुष्यते ।
अहो  गोदावरीवारा  भवसिन्धुर्विशुष्यते  " ।।
 ----------------------------------------------------------------------
 *अर्थ*----
  पानी  से  पानी  सूखता  है  यह  किसि ने  सुना  भी  नही  और  देखा  भी  नही ।  यह  कैसी  समस्या  है ?
----------------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*----
 पानी  से  पानी  सूखता  है  यह किसि ने  सुना भी नही  और देखा भी नहीं  किन्तु  गोदावरी  के  पानी  से  संपूर्ण  भवसागर  सुख  जाता  है ।
मतलब  गोदावरी  का  पानी  इतना  पवित्र  है  कि  मनुष्य  संसाररूपी  सागर से  मुक्त  हो  जाता  है ।
  सुखा  दिया  न  पानी  ने  पानी  को ?
---------------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
----------------------------
डाॅ.  वर्षा   प्रकाश   टोणगांवकर 
पुणे  /   महाराष्ट्र 
------------------------------------
🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉🍉

No comments:

Post a Comment