Thursday, May 21, 2020

Clove- Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
        " *सुभाषितरसास्वादः* "
------------------------------------------------------------------
  " *प्रहेलिका* " ( कोडे ) ( ९५ )
---------------------------------------------------------------------
  *श्लोक*---
    "  एकपादा  चतुःशृङ्गा 
     तेषामुपरि  मस्तकम् ।
कृष्णा ,  तीक्ष्णरुचिः  क्षुद्रा 
     ताम्बूलोपरी  शोभते ।।
-------------------------------------------------------------------------------
*अर्थ*-----
  एक  पैर  है  और  चारशृंग  है  और  उसके  उपर  मस्तक  है ।
तीक्ष्ण  रुचिवाली  हूँ ,  काली  हूँ ।  छोटी  भी  हूँ  और  ताम्बूल  के  उपर  शोभीत  रहती  हूँ  ।
तो  मैं  कौन  हूँ  ?
----------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*-----
लवंग
-----------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
---------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
------------------------------
डाॅ . वर्षा  प्रकाश  टोणगांवकर 
पुणे /   महाराष्ट्र 
---------------------------------
♠️♥️♠️♥️♠️♥️♠️♥️♠️♥️♠️♥️♠️

No comments:

Post a Comment