Tuesday, January 28, 2020

Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
           " *सुभाषितरसास्वादः* " 
---------------------------------------------------------------------
        " *प्रहेलिका* " ( ८१ )
------------------------------------------------------------
*श्लोक*----
नगेषु  श्रेष्ठोऽस्मि  नगेन्द्रराजः  
त्रिनेत्रधारी  न्यवसत्  ममाङ्के ।
अस्त्युत्तरस्यां  दिशि  भारतस्य 
शुभ्रोत्तमाङ्गश्च  पितास्म्युमायाः ।।
----------------------------------------------------------
*अर्थ*-----
सब पर्वतों  में  श्रेष्ठ  हूँ ।  त्रिनेत्रधारी  मेरे  अंकों  में  रहते है ।
भारत  की  उत्तर  दिशा  में  हूँ ।  और  उमा  का  पिता  हूँ ।
तो  मैं  कौन  हूँ ?
----------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*-----
Himalaya
--------------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
----------------------------
डाॅ.  वर्षा  प्रकाश  टोणगांवकर 
पुणे  /   महाराष्ट्र  
--------------------------------------
🌿🌵🌿🌵🌿🌵🌿🌵🌿🌵🌿

No comments:

Post a Comment