Wednesday, April 17, 2019

Vaman Puran

|| *ॐ*||
    " *संस्कृत-गङ्गा* " ( ४० )
---------------------------------------------------------------------------------------
" *वामन पुराण* " अध्याय संख्या ९५
(१)शिव-पार्वती चरित्र  (२)नर-नारायण उत्पत्ति(३)वीरभद्र की उत्पति  (४)मदन दहन कथा(५)देव- दानव युद्ध (६) अंधकासुर की कथा(७) सुकेशी कथा(८)महिषासुर की कथा(९)उमा का जन्म (१०)बल आख्यान (११)वेन चरित्र  (१२)शिव पार्वती विवाह (१३)विनायक की उत्पति  (१४)चंड-मुंड वध कथा (१५) कार्तिकेय जन्म  (१६)तारकोपाख्यान (१७)दंडोपाख्यान (१८)चित्रागंदाविवाह (१९)जंभासुरवध (२०) अंधक पराजय (२१)मरुतों की उत्पति  (२२)कालनेमिवध (२३)धुधुंदैत्य पराजय (२४)पुरूरवा का आख्यान (२५)श्रीराम चरित्र  (२६)गजेन्द्र मोक्ष कथा(२७)वामनावतार चरित्र ।
"कूर्मपुराण" अध्याय संख्या-पूर्वभाग५८+ उत्तर भाग४६
(१)शंकर चरित्र  (२) दक्षयज्ञविध्वंस (३)श्रीकृष्ण चरित्र  (४)व्यास-जैमिनि कथा।
" *मत्स्य पुराण* " अध्याय संख्या २९१
(१) प्रलय काल तथा मनु-मत्स्य कथा(२)पृथु चरित्र  (३)स्कन्द चरित्र  (४)तारकासुर वधोपाख्यान (५)ययाति चरित्र ।
" *गरुड पुराण* "अध्याय संख्या पूर्वखण्ड २२१+ उत्तर खण्ड ३५
(१)कृष्णलीला (२)दशवतारों की कथाएँ  (३)दक्ष की उत्पत्ति(४)सती की उत्पत्ति " *ब्रह्माण्ड पुराण*" अध्याय संख्या-१०९
(१)कृष्णलीला(२)रामायण की कथा(३)परशुराम की कथा(४)गंगावतारण की कथा(५)भंडासुरवध कथा(६)ललितादेवी उपाख्यान।
सभी पुराणों में इन कथाओं के अतिरिक्त अनेक संवादों में तीर्थक्षेत्रों,देवताओं,नदियों,पर्वतों आदि का माहात्म्य, देवता स्तोत्र अनेक शास्त्रों के उपदेश ,सृष्टि की उत्पत्ति,प्रलय इत्यादि विविध विषयों का प्रतिपादन उनकी अपनी विशिष्ट शैली में किया गया है।भारतीय संस्कृति तथा परम्परा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए पुराणों का अध्ययन  आवश्यक है।
कल भारतीय संस्कृती के आधारस्तंभ " *रामायण और महाभारत* "।
*卐卐ॐॐ卐卐*
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

No comments:

Post a Comment