Wednesday, November 24, 2021

Symptoms of an idiot -Sanskrit subhashitam

|| *ॐ* ||
   " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
    " *तत्त्वज्ञाननीति* " ( २३४ )
--------------------------------------------------------------------------------------
    *श्लोक*----
   " बहुसुप्तः बहुभुक्तः मुखरश्च निन्दकः 
    गर्विष्ठः गतं शोचतः निजदुःख निवेदकः ।
       अकारण विरोधकश्च गतवैभवे निमग्नः 
      जाड्यः आरामप्रियः दशैते मूर्ख लक्षणाः ।। "
---------------------------------------------------------------------------------------
  *अर्थ*---
  बहुत सोनेवाला , बहुत खानेवाला , बहुत बोलनेवाला , दुसरे की निन्दा करनेवाला , गर्विष्ठ, गये हुए का शोक करनेवाला , अपना दुःख जाहीर करनेवाला , अकारण विरोध करनेवाला , गतवैभव में ही रममाण होनेवाला , मतिमंद , आलसी यह दस मूर्खों के लक्षण है ।
 --------------------------------------------------------------------------------------
  *गूढ़ार्थ*-----
  जनरीती को छोडकर बर्ताव करनेवाला हमेशा ही लोगों की टीका का लक्ष्य बन जाता है । ऐसे लोग हमेशा ही खुद के बर्ताव से खुद का और दुसरे का नुकसान ही करते है । मनुष्य ने यह दोष दूर करने का हमेशा ही प्रयत्न करना चाहिए ऐसा ही सुभाषितकार यहाँ पर सूचित कर रहा है । श्री. समर्थ रामदास स्वामीजी ने तो १५० के उपर मूर्खों के लक्षण बताये है । और उन लक्षणों का त्याग करके खुद का व्यक्तित्व सुधारने के लिये कहा है ।
  इस सुभाषित में जो मूर्खों की लक्षणे दी है वह सर्वपरिचित ही है ।
--------------------------------------------------------------------------------------
   *卐卐ॐॐ卐卐*
--------------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र 
----------------------------------
🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋🌵🎋

No comments:

Post a Comment