Sunday, July 25, 2021

Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
    " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
    " *प्रहेलिकाः* " ( १४१)
-----------------------------------------------------------------------------------
    *श्लोक*----
    " श्यामं च वर्तुलाकारं पुंनाम चतुरक्षरम् ।
      शकारादि मकारान्तं यो जानाति सः पण्डितः " ।।
------------------------------------------------------------------------------------
*अर्थ*---
  जो शाम वर्ण का है । वर्तुलाकार है । पुरुषवाचक नाम है ।
  चार अक्षरों वाला है । जिसका शुरूवाती अक्षर ' श ' है और अन्तिम अक्षर ' म ' है । इसको जो जानेगा वही पण्डित कहालेयेगा ।
----------------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*-----
शालिग्राम्
----------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
---------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र 
--------------------------------------
🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚

No comments:

Post a Comment