Thursday, September 24, 2020

Fear - Sanskrit subhashitam

|| *ॐ* ||
    " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
     " *नवरसवर्णनम्* " ( १६३ )
---------------------------------------------------------------------------------------
       " *भयानकरसः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
    *श्लोक*----
  " इदं  मघोनः  कुलिशं  धारासंनिहितानलम्  ।
    स्मरणं  यस्य  दैत्यस्त्रीगर्भपाताय  केवलम्  " ।। ( शा. प. )
--------------------------------------------------------------------------------------
   *अर्थ*----
    यह  देवराज  इन्द्र  का  अस्त्र  है - वज्र ।  इसके  तीक्ष्ण  धार  में  अग्नी  का  निवास  है ।  अस्त्र  का  प्रयोग  तो  बहुत  दूर  की  बात  है  ,  इसके  केवल  स्मरण  होने  मात्र  से  ही  दैत्यस्त्रियों  का  गर्भपात  होता  है ।
इतना  यह  भीषण  है ।
--------------------------------------------------------------------------------------
   *गूढ़ार्थ* ----
   इन्द्र  के  वीरता  के  साथ  ही  दैत्यस्त्रियों  का  भय  यहाँ  पर  स्पष्ट  दिखायी  देता  है ।  यही   भयानकरस  का  विशेष  है ।
------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐ卐卐*
-------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे/ महाराष्ट्र 
   🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞

No comments:

Post a Comment