Monday, November 11, 2019

Desireless person-nisspruhasya trunam jagat- Sanskrit subhashitam

१८६. ।। तृणम् ।।

उदारस्य तृणं वित्तं
        *शूरस्य मरणं तृणम् ।
विरक्तस्य तृणं भार्या
        निस्पृहस्य तृणं जगत् ।।

उदार मनुष्य के लिए धन तिनके के समान है, शूरवीर के लिए मृत्यु तिनके के समान है, विरक्त के लिए पत्नीमोह तिनके के समान है, और निस्पृह (कामनाओं से रहित) मनुष्य के लिए यह जगत् ही तिनके के समान है।

For the generous person, wealth is insignificant like grass . To the brave, death has no value ; to the dispassionate ( _virakta_ ) person , his family (wife) is beyond attachment ; 
and to a person who has no desires , the material world is worthless.

No comments:

Post a Comment