Monday, October 22, 2018

Sanskrit subhashitam

|| *ॐ* ||
      " *सुभाषितरसास्वादः* "
--------------------------------------------------------------------------------------
    " *सामान्यनीति* " ( १९७ )
------------------------------------------------------------------------------------
    *श्लोक*---
    " द्वयक्षरस तु भवेन् मृत्युस् त्र्यक्षरं ब्रह्म शाश्वतम् ।
      ममं इतिच भवेन मृत्युर ' न मम ' इतिचशाश्वतम् ।। " 
         ( महाभारत शांतिपर्व अ. १३ )
---------------------------------------------------------------------------------------
   *अर्थ*----
  महाभारत के युद्ध के बाद शोकग्रस्त होकर वन में जाने का विचार करनेवाले युधिष्ठिर को सहदेव कह रहा है -----
  " मृत्यु यह दो अक्षरी है और शाश्वत ब्रह्म तीन अक्षरी है ।
   " मम " मेरा कहा तो मृत्यु ही है और मेरा कुछ भी नही ऐसा कहा तो वह शाश्वत ब्रह्म है -- वही अमरत्व है ।
-------------------------------------------------------------------------------------
    *गूढ़ार्थ*------
   जब मनुष्य मम कहने लगता है तब उसकी मृत्यु ही हो जाती है क्यों कि वह स्वार्थी बन जाता है । किन्तु मेरा कुछ भी नही यहाँ पर यह भाव जब उसके मन में जागता है तब वह शाश्वत ब्रह्म को अनायस ही प्राप्त करता है । क्यों कि तब वह स्वार्थत्याग करके अनायस ही अमरत्व को प्राप्त करता है ।
---------------------------------------------------------------------------------------
   *卐卐ॐॐ卐卐*
--------------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / नागपुर महाराष्ट्र 
-----------------------------------------
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘

No comments:

Post a Comment