Wednesday, July 4, 2018

Sanskrit subhashitam

Courtesy-Sri . Bharat Chaatbar 
💐🌷🌺🌸💐🌷🌺🌸💐
*अचोद्यमानानि यथा *
     *पुष्पाणि  च फलानि च|*
*स्वं  कालं नाSतिवर्तन्ते *
       *तथा कर्म पुराकृतम् ।।*

बिना किसी आदेश या  प्रेरणा के जिस प्रकार पुष्प और फल अपने  निर्धारित समय पर वृक्षों में उत्पन्न हो जाते हैं , उसी प्रकार मनुष्य द्वारा बहुत समय पूर्व किये हुए सत्कर्मों या दुष्कर्मों का फल भी उसे किसी अन्य प्रकार से नहीं परन्तु इसी प्रकार से समय आने पर स्वयं प्राप्त हो जाता है ।

Just as the flowers and fruits grow on trees at the appropriate time without any inspiration or inducement, in the same manner the consequences of good or bad deeds done by people long ago have to be faced by them in due course.
🙏🏻💐🙏🏻 *आपका आज का दिन परम् प्रसन्नता से परिपूर्ण रहे, ऐसी शुभकामना *🙏🏻💐🌺🌸🌷💐🌺🌸🌷💐🌺

No comments:

Post a Comment