Monday, November 22, 2021

Series of q & a between shiva & parvati - Sanskrit

|| *ॐ* ||
    " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------------
     " *पातुवः* " ( १८३ )
---------------------------------------------------------------------------------------
    *श्लोक*-----
  " कस्त्वं ? " "शूली " " मृगय भिषजं " 
             " नीलकण्ठः प्रियेऽहं "
     " केकामेकां कुरु " " पशुपति " " नैंव दृश्ये विषाणे " ।।
      " स्थाणुर्मुग्धे ! " " न वदति तरु " " र्जीवितेशः शिवाया "
       " गच्छाटव्या " मिति ह्रतवचाः
          पातु वश्चन्द्रचूडः ।।
------------------------------------------------------------------------------------
  *अर्थ*----
शंकर जब घर को लौटे तो पार्वती ने द्वार नही खोला और पूछने लगी ---पार्वती-- कौन हो आप ? शंकर ---- मैं शूली हूँ ।
   पार्वती-- कपाल शूल है तो वैद्य के पास जाओ ।
    शंकर -- प्रिये मैं निलकण्ठ हूँ ।
पार्वती--- नीलकण्ठ मतलब मयूर ? तो फिर केकारव करके दिखाओ।
   शंकर--- वैसा नही मैं पशुपति हूँ ।
   पार्वती --- आपके सिंग नही दिख रहे फिर ?
  शंकर--- मुग्धे ! मैं स्थाणु हूँ ।
पार्वती--- मतलब आप वृक्ष हो ? लेकीन वृक्ष तो कभी बोलता नही ।
शंकर--- मैं शिवी का प्राणनाथ हूँ ।
   पार्वती--- अच्छा ! मतलब आप लोमड़ी के प्राणनाथ हो ? फिर यहाँ क्या कर रहे हो ? जंगल में जाईये ।
    इस तरह से प्रत्येक शब्द का दूसरा ही अर्थ लेकर पार्वतीने शंकर को निरुत्तर किया । ऐसा निरुत्तर हुआ शंकर आपकी रक्षा करे ।   
 ------------------------------------------------------------------------------------
 *गूढ़ार्थ*--- 
शूली , नीलकण्ठ , पशुपति , स्थाणु और शिवी इन सबके अर्थ पर सुभाषितकार ने श्लेष साधा है । शंकर -- पार्वती पर मानवीयता का आरोप कर के यहाँ पर सुभाषितकार ने उत्तम नर्म विनोद किया है ।
  हमे हंसी छुटे बिना नही रहती ।
   शंकर आप सबकी रक्षा करे ।
-------------------------------------------------------------------------------
   *卐卐ॐॐ卐卐*
-------------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र 
--------------------------------------
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈  


-

No comments:

Post a Comment