Monday, November 15, 2021

Ganga and sthree how they should be- Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
               " *सुभाषितरसास्वादः* " 
---------------------------------------------------------------------------------
               " *अन्तरालापाः* " ( २६४ )
----------------------------------------------------------------------------
*श्लोक*-----
     " भागीरथी कथं भूता कामिनी प्राह किं प्रियं ।
      एकमेवोत्तरं देहि शास्त्र-- लौकिक-- भाषया " ।।
--------------------------------------------------------------------------------
*अर्थ*----
गंगा नदी का स्वरूप कैसा चाहिए ? स्त्री कैसी चाहिए ?
ये दोनो भी प्रश्नों के उत्तर शास्त्रीय और लौकिक ऐसे एक ही शब्द में दीजीए ।
उत्तर= *मलापहा*।
--------------------------------------------------------------------------------------  
*गूढ़ार्थ*------
पुरातन काल से गंगा नदी पवित्र मानी गयी है । उसमें स्नान करने के पश्चात् पापक्षालन होता है । ऐसा माना जाता है ।  
मलापहा= मल + अपहा । मतलब मल नष्ट करने वाली । गंगा के बारे में पाप = मल । और क्षालन = अपहा ।  
और स्त्री के बारे में मलापहा = भवरूपी मल को नष्ट करनेवाली ऐसा अर्थ होता है । 
----------------------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
-------------------------------
डाॅ. वर्षा प्रकाश टोणगांवकर 
पुणे / महाराष्ट्र 
----------------------------------------------
🥀🌵🥀🌵🥀🌵🥀🌵🥀🌵🥀🌵🥀🌵🥀🌵

No comments:

Post a Comment