Thursday, November 26, 2020

Hiranyakarishipu - Sanskrit puzzle

|| *ॐ* ||
    " *सुभाषितरसास्वादः* "
---------------------------------------------------------------------------------
  " *प्रहेलिकाः* " ( ९८)
------------------------------------------------------------------------
   *श्लोक*---
   " विनायकपतेः  शत्रुस्तस्य  नाम  षडक्षरम् ।
पूर्वार्धं  तव  राजेन्द्रम्  उत्तरार्धं  तु  वैरिणाम् " ।।
----------------------------------------------------------------------------
*अर्थ*---
 नाम  में  छह  अक्षर  वाला  , जो  विनायकपती का  शत्रू  है , जिसके  नाम  में  पूर्वार्ध  में  आपका  नाम  है  और  उत्तरार्ध  में  आपके  वैरी  का  नाम  है  तो  वह  कौन  है ?
----------------------------------------------------------------------------------
*गूढ़ार्थ*----
  विनायकपतेः  इस  शब्द  का  विग्रह ( वि +नायक +पतेः ) ऐसा  करने  के  बाद  विनां  नायकस्य पतेः = पक्षियों  का  नायक  गरूड  और  उसका  धनी  विष्णु  ऐसा  अर्थ  हो  रहा  है । अब  उसका  शत्रु  *हिरण्यकश्यपू* इस  नाम  में  छह  अक्षर  है । 
उस  नाम  का  पूर्वार्ध हिरण्य  यह  ( = विष्णु ) का  नाम  है  और  उत्तरार्ध  कछुआ  की तरह   निद्रीस्थ  यह  उसके  शत्रु का  नाम  है ।
तो  उत्तर  हुआ *हिरण्यकश्यपू*।
--------------------------------------------------------------------
*卐卐ॐॐ卐卐*
--------------------------------
डाॅ. वर्षा  प्रकाश  टोणगांवकर 
पुणे  /   महाराष्ट्र 
-----------------------------------------------
🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢

No comments:

Post a Comment