Friday, September 6, 2019

Article 370 - Sanskrit poem

आतंकप्रियपोषिकाऽहितकरी संघैकतानाशिनी
कश्मीराय विशेषराज्यपददा धारा पृथक्कारिणी।
यामाश्रित्य च पाकसाधितजनैः काकोलछर्दिः खलैः
देशार्थं खलु मोदिना धृतिमता धारा निरस्ता ध्रुवम्।।

छन्दः--शार्दूलविक्रीडितम्

      आतंकवाद का समर्थन करने वालों का पोषण करने वाली, देश का अहित करने वाली,संघ की एकता को नष्ट करने वाली, अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा(370), जिसका सहारा लेकर पाकिस्तान द्वारा धन देकर खरीदे गए दुष्टों(देशद्रोहियों)द्वारा नित्य प्रति विषवमन किया जाता रहा, ऐसी धारा को दृढनिश्चयी नरेंद्र मोदी ने निरस्त कर दिया ।

--- मार्कण्डेयो रवीन्द्र:

No comments:

Post a Comment